कानपुर : महानगर के सबसे व्यस्त चौराहे घंटाघर पर शनिवार को एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने ड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कानपुर: रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक - kanpur
कानपुर के घंटाघर चौराहे पर स्थित एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कानपुर के घंटाघर चौराहे पर गणेश का काफी मशहूर रेस्टोरेंट है. शनिवार करीब 3:00 बजे रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में उसने बगल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वही गणेश का कहना है कि आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. लेकिन माता रानी की कृपा से बड़ा हादसा होने से टल गया.