उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch : घर की लड़ाई सड़क पर आई, बीच सड़क ससुर और बहू में हुई जमकर लड़ाई और मारपीट - एसएचओ नौबस्ता जगदीश पांडे

कानपुर (Kanpur Fighting Video) में घर की लड़ाई सड़क पर आ गई. बीच सड़क ससुर और बहू मारपीट करते नजर आए. मामला नौबस्ता थाने (Naubasta police station) तक पहुंचा. क्या है पूरा विवाद, जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:46 PM IST

कानपुर में मारपीट का वायरल वीडियो

कानपुर : नौबस्ता थाना क्षेत्र में मकान के विवाद में ससुर और बहू के बीच सरेराह मारपीट हो गई. बहू मकान में तोड़फोड़ का विरोध कर रही थी, जबकि ससुर का कहना था कि उसके पास आजीविका को कोई साधन नहीं है. इसलिए वह मकान तोड़कर यहां फ्लैट बनवाना चाहता है. ससुर-बहू का विवाद बढ़ता देख पुलिस भी पहुंची. बाद में दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया. इधर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें घर की लड़ाई सड़क पर आती दिख रही है.

सरेराह मारपीट में बहू पड़ी भारी, ससुर को सड़क पर गिराया : वायरल वीडियो में ससुर और बहू सरेराह तकरार करते नजर आते हैं. इसके बाद दोनों में जोर आजमाइश शुरू हो जाती है. सड़कपर ससुर और बहू को गुत्मगुत्था होते देख लोगों की भीड़ जुट जाती है. थोड़ी देर की मारपीट के बाद बहू भारी पड़ती है. इसके कुछ ही देर बाद ससुर जमीन पर पड़े नजर आते हैं. इसके बाद बहू मकान की तरफ चली जाती है.

पति की मौत के बाद अलग रहने लगी :कानपुर शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में के-ब्लॉक में रहने वाले वेद प्रकाश के बेटे वैभव शुक्ला की तीन साल पहले लीवर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद बहू राशि शुक्ल बच्चियों के साथ अलग रहने लगी. एसएचओ नौबस्ता जगदीश पांडे के मुताबिक बहू को मकान में हिस्सा चाहिए. जबकि ससुर मकान को तोड़वाकर फ्लैट बनवाना चाहते हैं. ससुर की इनकम का कोई स्रोत नहीं है.

आजीविका कोई साधन नहीं :झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को वेद प्रकाश ने बताया कि वह चाहते हैं कि जिस फ्लैट में वह रहेंगे, उसी में बहू और उसकी बच्चियां भी रहें. क्योंकि उनकी आजीविका का कोई साधन नहीं है. इसी के साथ-साथ गांव की जमीन पोतियों के नाम करने की बात कही. बहू राशि ने मकान में हिस्सा मांगा और कहा कि यहां फ्लैट नहीं बनेगा.

यह भी पढ़ें : Kanpur News: दवा व्यापारी और पार्षद पति से मारपीट, 3 प्रत्यक्षदर्शियों के बयान हुए दर्ज

यह भी पढ़ें :Kanpur News: नकली पिस्तौल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण, जाने कैसे हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details