उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: विकास भवन में तैनात महिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ के आरोप - dpo kanpur

कानपुर जिले में सोमवार को विकास भवन में जमकर हंगामा हुआ. यहां एक महिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. साथ ही महिला अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया.

महिला अधिकारी ने लगाया जिला कार्यक्रम अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप.
महिला अधिकारी ने लगाया जिला कार्यक्रम अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप.

By

Published : May 19, 2020, 3:42 AM IST

Updated : May 19, 2020, 7:53 AM IST

कानपुर: महानगर के विकास भवन में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. विकास भवन में तैनात एक महिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर छेड़छाड़ और खराब बर्ताव का आरोप लगाया. इतना ही नहीं महिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के खराब बर्ताव के जवाब में उनकी पिटाई भी कर दी.

महिला अधिकारी का आरोप है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने चैम्बर में बुलाया और सालाना वेतन वृद्धि के एवज में हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया. इससे महिला सीडीपीओ के हाथ में चोट तक आ गई. जवाब में महिला अधिकारी ने भी अपने बचाव में डीपीओ को जमकर पीट दिया.

इसके साथ ही महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. रोते हुए रिपोर्ट लिखाने काकादेव थाने पहुंची पीड़ित महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि, डीपीओ ने पहले भी कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें की हैं. लेकिन कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Last Updated : May 19, 2020, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details