उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जमीन के लालच में बेटों ने कर दी पिता की हत्या

जिले के छाता कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी और लाश को उपलों से जला दिया. इसके बाद पिता से मिलने पहुंची बेटी ने जब उनकी तलाश शुरु की तो खेत के पास राख के ढेर में हड्डियां देखकर दंग रह गई. मृतक की बेटी ने अपने भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसपर पुलिस ने मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया.

बहन ने भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.

By

Published : Apr 16, 2019, 2:04 PM IST

मथुरा :कोतवाली छाता क्षेत्र में कलयुगी बेटों ने अपने पिता की हत्या कर शव को उपलों से जला दिया. दरअसल मृतक ने अपनी एक जमीन बेचकर सारा पैसा खर्च कर दिया था और बेटों को कुछ भी नहीं दिया. सात ही वह एक और खेत बेचने जा रहा था. इसी कारण बेटों ने योजना बनाकर पिता की हत्या कर दी.

बहन ने भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.

क्या है मामला?

  • गोवर्धन थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास कोठरी में रहता था मृतक.
  • जमीन बेचकर पैसे खर्च दिए और बेटों को एक पैसा भी नहीं दिया.
  • पिता एक और जमीन बेचना चाहता था, लेकिन बेटे उसे मना कर रहे थे.
  • पिता ने धमकी दी कि बेटों के जबरदस्ती करने पर सारी जमीनें बेच देने की धमकी दी.
  • इससे डरकर बेटों ने योजना बनाकर पिता की हत्या कर दी.
  • इसके बाद शव को खेत पर ही उपलों से जला दिया.

कैसे सामने आया मामला?

  • रविवार को मृतक की बेटी अंजू पिता से मिलने पहुंची.
  • वहां पिता के न मिलने पर उसने उनकी तलाश शुरु की.
  • खेत पर बनी कोठरी के पास उसे राख का ढेर नजर आया, तो उसमें हड्डियां देखकर वह दंग रह गई.
  • अंजू ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने हड्डियों को कब्जे में ले लिया.
  • वहीं अंजू ने अपने भाई सुनील और विक्रम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
  • पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details