उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोनों टीमों का प्रशंसकों ने तिरंगा लहरा कर किया स्वागत, मैच को लेकर गजब का जोश - undefined

कानपुर के ग्रीन पार्क में आज से शुरू हो रहे इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर लोगों में उत्साह है. लोगों ने दोनों टीमों का स्वागत किया.

मैच
मैच

By

Published : Nov 25, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:14 AM IST

कानपुर: ग्रीन पार्क में आज से शुरू हो रहे इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर कानपुरवासियों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इतने दिनों बाद मैच होने के चलते भारी संख्या में लोग मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 6 बजे से क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंच रहे हैं. लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा.

कानपुरी नहीं आसपास के जिलों के भी दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. हर कोई एक बार अपने खिलाड़ियों को देखना चाहता है. हर व्यक्ति उत्साहित है. सभी का कहना है कि इतने दिनों बाद मैच हो रहा है. कानपुर को मौका मिला है. इसलिए लोगों में उत्साह और सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया मैच जीते. ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को देखकर लोगों में उत्साह और बढ़ गया.

प्रशंसकों ने किया स्वागत.

इंडिया टीम का प्रशंसक सुधीर भी यह मैच देखने पहुंचा. उसके साथ लोग फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. वहीं, धोनी का फैन वी विल पार्क स्टेडियम पहुंचा है. इन दोनों के साथ लोगों ने जमकर फोटो खिंचवाई. सुबह 9:30 बजे से मैच शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. न्यूजीलैंड की टीम 7:30 बजे गिरवर स्टेडियम पहुंची तो वही इंडिया की टीम 8:30 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंची.

स्टेडियम पहुंचते वक्त भारतीय टीम के प्रशंसकों ने तिरंगा झंडा लहरा कर अपनी टीम का स्वागत किया. अपनी टीम की जीत के लिए जमकर नारेबाजी की. कानपुर महानगर में 5 साल बाद मैच होने जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह मैच इंडिया ही जीतेगी.

मैच के बाद दर्शकों का हुजूम देखने को मिल रहा है. तरह-तरह की वेशभूषा में सज-धज कर क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं. कोई तिरंगा झंडा लेकर पहुंच रहा है तो कोई शरीर में पूरा रंग लगवाकर पहुंच रहा है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. टेस्ट मैच होने के बावजूद लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह वाकई काबिले तारीफ है. कहीं न कहीं लोगों के अंदर बड़े खिलाड़ियों के मैच में शामिल न होने का दुख भी है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी मैच को लेकर दीवाने हैं.

उनका कहना है कि कानपुर में इतने दिनों बाद मौका मिला है, इसलिए हर कोई मैच देखना चाहता है. बड़े खिलाड़ी इस मैच में शामिल नहीं हुए कोई बात नहीं, लेकिन मैच में नए खिलाड़ी दमखम के साथ पेश होंगे और भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाएंगे. फतेहपुर से मैच देखने पहुंचे दर्शक ने बताया कि वह सुबह 5 बजे घर से निकले थे और मैच देखने के लिए आए हैं. दिनभर मैच देखेंगे और लगातार पांच दिन आकर मैच देखेंगे.

यह भी पढ़ें:India vs New Zealand टेस्ट मैच के लिए green park stadium तैयार, जानिए दर्शकों को कब मिलेगा मैदान में प्रवेश

क्रिकेटप्रेमी फरान ने बताया कि टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में अलग ही गुस्सा रहता है, यह क्रिकेट का सबसे अच्छा फॉर्मेट है. हालांकि बड़े खिलाड़ी इस मैच में शामिल नहीं हुए हैं. इसका कहीं न कहीं अफसोस है. उन्होंने कहा कि मैच इंजॉय करेंगे और भारत की जीत के लिए चीयर्स करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:14 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details