कानपुर: जिले में महिला की मौत पर परिजनों के हंगामा करने का मामला सामने आया है. दरअसल कुछ दिनों पहले एक महिला ने पति से झगड़ा करने के बाद खुद को आग लगा लिया था. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती महिला की बुधवार को मौत हो गई. इसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पति की हरकतों के कारण ही महिला ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इसलिये पुलिस उसके पति को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे.
कानपुर: महिला की मौत पर परिजनों ने हाईवे जामकर किया प्रदर्शन
जिले के शिवराजपुर क्षेत्र में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. दरअसल महिला ने कुछ दिनों पहले पति से विवाद के बाद आग लगा ली थी. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई.
महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
- जनपद के थाना शिवराजपुर अंतर्गत निवासी मोहम्मद परवेज का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था.
- बीते हफ्ते झगड़े के चलते पत्नी ने खुद को आग लगा ली थी.
- आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- बुधवार को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
- महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा काटा और नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
महिला की मौत के बाद परिजनों की मांग है कि आरोपी पति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया गया, इस दौरान काफी समय तक आवागमन बाधित रहा.