उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पकड़ी गई नकली नमक की फैक्ट्री

यूपी के कानपुर में नामचीन कंपनी का नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ माल जब्त कर लिया है.

नकली नमक की फैक्ट्री.
नकली नमक की फैक्ट्री.

By

Published : May 12, 2021, 3:40 AM IST

कानपुरःमहानगर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्राइम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कानपुर में नकली टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने फैक्ट्री भारी मात्रा में नमक और सामग्री भी बरामद की है.

नकली नमक की फैक्ट्री.

दो लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच को कई दिनों से नकली नमक की फैक्ट्री चलने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद संयुक्त टीम ने बाबू पुरवा में नकली टाटा नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पर छापा मारकर दीपक खन्ना निवासी बाबू पुरवा तथा नरेंद्र गोपाल शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन इनके पास से लगभग 25 कुंतल नमक बरामद किया है. इसके साथ ही नकली टाटा नमक की पॉलीथिन भी भारी मात्रा में बरामद हुई है. खाद विभाग ने नमक के 3 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. पुलिस द्वारा कॉपीराइट एक्ट एवं आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details