कानपुरःमहानगर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्राइम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कानपुर में नकली टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने फैक्ट्री भारी मात्रा में नमक और सामग्री भी बरामद की है.
कानपुर में पकड़ी गई नकली नमक की फैक्ट्री
यूपी के कानपुर में नामचीन कंपनी का नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ माल जब्त कर लिया है.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच को कई दिनों से नकली नमक की फैक्ट्री चलने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद संयुक्त टीम ने बाबू पुरवा में नकली टाटा नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पर छापा मारकर दीपक खन्ना निवासी बाबू पुरवा तथा नरेंद्र गोपाल शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन इनके पास से लगभग 25 कुंतल नमक बरामद किया है. इसके साथ ही नकली टाटा नमक की पॉलीथिन भी भारी मात्रा में बरामद हुई है. खाद विभाग ने नमक के 3 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. पुलिस द्वारा कॉपीराइट एक्ट एवं आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.