कानपुर: प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग कम से कम करने के लिए सरकार की ओर लगातार जागरूकता संदेश प्रसारित करवाया जा रहे है. बादजूद इसके अधिकतर उद्यमी और दुकानदार सरकार की बात को अनसुना कर रहे हैं. शहर में बुधवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के निर्देश पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम के अफसरों ने जब छापेमारी की, तो शास्त्री नगर चौराहा पर एक लोडर में 180 किलो थर्माकोल की प्लेटें बरामद हुईं. तो वहीं, टाटमिल चौराहा के पास 330 किलो प्लास्टिक के गिलास लदे लोडर चालक को पकड़ा गया.
शास्त्री नगर में माल लोड कर ले जा रहे एक चालक ने बताया कि वह थर्माकोल की प्लेटें और कटोरी भौंती स्थित शांतिस्वरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स से नयांगज ले जा रहा था. जबकि टाटमिल वाले चालक ने बताया कि वह जैनपुर स्थित गोदाम से प्लास्टिक के गिलास एक्सप्रेस रोड स्थित अवनी ट्रेडर्स में देने जा रहा था. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि चालकों व उनके मालिकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के साथ ही एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जैसे ही चालकों को प्रवर्तन दस्ता की टीम ने रोका, तो पहले उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन, अंतत: अफसरों ने उन्हें पकड़ कर माल बरामद कर लिया. अफसरों ने नगर निगम में आकर पूरे माल का वजन भी कराया.