कानपुर: जिले में मतदान संपन्न कराने के लिए 19,000 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए चुना गया है जिनमें से कई नेत्रहीन और चलने फिरने से लाचार लोग है, अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे सरकारी कर्मचारी भी चुनाव ड्यूटी पर बुलाए गए हैं इस बार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है और जिले में चुनावी तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ऑल वेंकटेश्वर लु चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को कानपुर आये. ऑल वेंकटेश्वर लु ने व्यापारियों, उद्योगपतियों, वकीलों, डॉक्टरों और समाज सेवी संगठनों के साथ एक संगोष्ठी भी की. जिसमें उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व पर उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है.