उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जमीन विवाद में बुजुर्ग को पीटकर किया घायल - कानपुर क्राइम

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के साढ थाना क्षेत्र के हिरनी गांव में दबंगों ने जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर घायल कर दिया. बुजुर्ग को पीटने के बाद आरोपी फरार हो गए. बुजुर्ग का सीएचसी भीतरगांव में इलाज चल रहा है.

kanpur news
बुजुर्ग की पिटाई

By

Published : Sep 28, 2020, 4:09 PM IST

कानपुर:जिले के साढ थाना क्षेत्र के हिरनी गांव में सोमवार सुबह पहले से घात लगाए दबंगों ने जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग को बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया. बुजुर्ग बीमारी के चलते दवा लेने के लिए अस्पताल जा रहा था. घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी ग्रामीणों को आता देख मौके से फरार हो गए.

लखन चंदेल साढ थाना क्षेत्र के हिरनी गांव के रहने वाले हैं. घायल बुजुर्ग के परिवार वालों ने बताया कि गांव के ही शिवकरन, महेश भदौरिया और किशनपाल से पिछले दो सालों से जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. सोमवार सुबह जब बुजुर्ग लखन बीमारी के चलते दवा लेने के लिए अस्पताल जा रहे थे, तभी गांव के पास पहले से घात लगाए महेश भदौरिया, किशनपाल और शिवकरन ने बुजुर्ग के ऊपर हमला बोल दिया. दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया.

वहीं ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस और घायल बुजुर्ग के परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सीएचसी भीतरगांव में भर्ती करवाया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details