उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सफर के दौरान एक शख्स की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

नई दिल्ली से वाराणसी जा रहे प्रदीप कुमार नाम के शख्स की सफर के दौरान मौत हो गयी. मृतक मिर्जापुर का रहने वाला है.

By

Published : Apr 21, 2021, 1:43 AM IST

सफर के दौरान एक शख्स की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
सफर के दौरान एक शख्स की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

कानपुरः जिले के सेंट्रल स्टेशन पर एक शख्स की हालत बिगड़ गयी. जिसकी इलाज के लिये अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. वो नई दिल्ली से वाराणसी अपने परिवार के साथ जा रहे थे. वाराणसी से वो मिर्जापुर अपने घर जाने वाले थे. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उनकी हालत एकाएक बिगड़ गयी. जिसकी जानकारी पत्नी ने टिकट पर्यवेक्षक को दी. जिसने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद मदद के लिये रेलवे के डॉक्टरों की टीम पहुंची. डॉक्टर ट्रेन से उतार कर उन्हें हॉस्पिटल ले जा रहे थे, इसी दौरान मौत हो गयी.

ये है पूरा मामला

नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच सी-13 की सीट 67 में मिर्जापुर निवासी प्रदीप कुमार पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने घर जा रहे थे. कानपुर पहुंचने से पहले ही एकाएक उनकी हालत बिगड़ गयी. जिसके बाद पत्नी ने इसकी जानकारी टिकट पर्यवेक्षक को दी. जिसके दखल के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. वे प्रदीप को ट्रेन से उतार कर अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने कोविड से मौत की आशंका जताई है. मौत के बाद जीआरपी ने प्रदीप के परिजनों को इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहरः 29,754 नए संक्रमित मिले और मंत्री समेत 163 की मौत

जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय के मुताबिक कंट्रोल रूम से प्रदीप की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली, तो तत्काल डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. उसे ट्रेन से उतार कर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details