उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएमओ को देख ऑपरेशन थियेटर से भागी डॉक्टर, जानें फिर क्या हुआ...

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अवैध हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान परेशन कर रही डॉक्टर मरीज को छोड़कर भाग निकली. इसके बाद सीएमओ ने डॉक्टर को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. वहीं संचालकों द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाने पर अस्पताल सील करने निर्देश दिए हैं.

कानपुर के निजी अस्पताल में छापेमारी करते सीएमओ.
कानपुर के निजी अस्पताल में छापेमारी करते सीएमओ.

By

Published : Nov 22, 2020, 6:19 AM IST

कानपुरः जिले के कल्यानपुर में बने एक हॉस्पिटल में शनिवार देर रात सीएमओ को देख ऑपरेशन कर रही डॉक्टर मरीज को छोड़कर भाग निकली. जानकारी होते ही सीएमओ सीएमओ ने फोन पर बातकर तत्काल महिला डॉक्टर को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई. सीएमओ ने मरीज को कुछ भी हानि होने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की बात कही.

लाइसेंस नहीं दिखा अस्पताल संचालक
कल्यानपुर में देर रात काशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पर देर रात सीएमओं डॉक्टर अनिल मिश्रा ने छपेमारी की. सीएमओ की अचानक छापेमारी से हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया. सीएमओ ने जैसे ही हॉस्पिटल के अंदर पहुंचे तो वहां अनियमितताएं देख उनके होश उड़ गए. सीएमओ ने तत्काल काशी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. काशी को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई. वहीं सीएमओ ने जब हॉस्पिटल संचालक से हॉस्पिटल का लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा सका. इसके बाद सीएमओ ने हॉस्पिटल को सीज करने के निर्देश दिए.

महिला डॉक्टर को लगाई फटकार
इसी दौरान हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर रही डॉक्टर रुचि राठौर को जब छापेमारी की जानकारी हुई तो वह मरीज को छोड़कर भाग निकलीं. इसकी जानकारी जब सीएमओ को हुई तो उन्होंने तत्काल महिला डॉक्टर के फोन पर बात कर मौके पर आने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर जो मरीज को कुछ हुआ तो हॉस्पिटल संचालक सहित डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाएगा. इसके बाद अस्पताल पहुंची महिला डॉक्टर को सीएमओ ने जमकर फटकार लगाई.

छात्रा को पोछा लगाते देख जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान गुरसहायगंज निवासी नवी क्लास की छात्रा को ऑपरेशन थिएटर में पोछा लगाते देख नाराजगी जताई. सीएमओ ने बताया कि कई दिनों से उन्हें हॉस्पिटलो में अनेक अनिमिताओं की जानकारी मिल रही थी. इसके चलते शनिवार देर रात काशी हॉस्पिटल में छपेमारी की गई. छपेमारी के दौरान हॉस्पिटल में कई खामियां मिली हैं जिसके चलते हॉस्पिटल को सीज करने के आदेश दिए गए हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details