कानपुर :कानपुर महानगर में काकादेव पुलिस का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बीते दिन विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर पर बम गिरा था. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से बम और तमंचे की बरामदगी दिखाई थी. वहीं आपको बता दें काकादेव थाना क्षेत्र के दारोगा का तमंचा पसंद करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने से यह साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि पुलिस ने फर्जी मामले में तीनों युवकों को जेल भेजा था. हालांकि ईटीवी भारत वायरल हो रहे इस वीडियो को सही साबित नहीं करता है.
आपको बता दें कि यह मामला कानपुर महानगर के काकादेव थाना क्षेत्र का है. यहां पांडू नगर चौकी पर विधायक सुरेंद्र मैथानी का घर है. सुरेंद्र मैथानी गोविंद नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. विधायक के घर पर बम गिरा था. जिसके बाद पब्लिक और पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब दारोगा का तमंचा पसंद करते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. गुड वर्क के लिए पुलिस ने युवकों पर तमंचा और बम लगाया था. गुड वर्क के शिकार युवकों की विधायक के घर के बाहर से गिरफ्तारी दिखाई गई थी. विधायक को मारने से पहले गिरफ्तारी करने की पुलिस की योजना थी. अब पुलिस के वायरल हो रहे वीडियो से लग रहा है कि पुलिस ने फर्जी मामले में तीनों युवक को जेल भेजा था. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.