उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में कोरोना की समीक्षा की - कानपुर में कोरोना की समीक्षा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को वर्चुअल तरीके से कानपुर में कोरोना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काम करने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 30, 2021, 3:16 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 3:41 AM IST

लखनऊः नई गाइडलाइन के अनुसार उत्तर प्रदेश में सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक और सांस्कृतिक उत्सव से संबंधित कार्यक्रम तथा अन्य भीड़ और सभाओं को प्रतिबंधित करने के निर्देश हैं. साथ ही अब शादी में सिर्फ 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कानपुर के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्देश दिए.

बेड बढ़ाया जाए, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो
उपमुख्यमंत्री ने कहा इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि अस्पतालों में बेड का ब्यौरा एवं उनकी रिक्ति ऑनलाइन उपलब्ध हो. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में उनकी समस्याओं तथा सुझावों को साझा किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन को कोविड मरीजों के लिए टेलीकन्सल्टेशन, जगह-जगह पर क्वॉरन्टीन सेंटर और अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ऑक्सीजन की आपूर्ति में न हो कमी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बेडों की उपलब्धता, जांच का दायरा, सफाई और सैनिटाइजेशन कार्य के निर्देश दिए. कहा कि अस्पतालों में लगाए गए मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों को और अधिक सक्रिय किया जाए तथा वह अपना मोबाइल नंबर हमेशा खुला रखें.

जनप्रतिनिधियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं अधिकारी
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विधायकों, सांसदों, प्रमुख जनप्रतिनिधियों तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और उस ग्रुप में जहां से कोई शिकायत आती है, उसका संबंधित अधिकारी तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें.

कानपुर में 2 स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे कोविड-अस्पताल
उन्होंने कहा कि दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं आदि की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. इस पर पैनी नजर रखी जाए. घाटमपुर में 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं उन्हें भी कोविड अस्पताल बनाए जाने के निर्देश दिए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को होने वाले टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए उसकी मानिटरिंग कराई जाए.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में नया फरमानः शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे केवल 50 लोग

कुछ जोखिम के मामलों की विशेष निगरानी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च जोखिम के मामलों में विशिष्ट निगरानी रखी जाए. ऑक्सीजन एवं अन्य संबंधित वस्तुएं, दवाएं आदि की उपलब्धता में एक समन्वय स्थापित किया जाए. वर्चुवल मींटिग के दौरान कानपुर नगर के सांसद, विधायक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर श्री राजशेखर, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 30, 2021, 3:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details