लखनऊः नई गाइडलाइन के अनुसार उत्तर प्रदेश में सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक और सांस्कृतिक उत्सव से संबंधित कार्यक्रम तथा अन्य भीड़ और सभाओं को प्रतिबंधित करने के निर्देश हैं. साथ ही अब शादी में सिर्फ 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को कानपुर के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्देश दिए.
बेड बढ़ाया जाए, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो
उपमुख्यमंत्री ने कहा इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि अस्पतालों में बेड का ब्यौरा एवं उनकी रिक्ति ऑनलाइन उपलब्ध हो. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में उनकी समस्याओं तथा सुझावों को साझा किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन को कोविड मरीजों के लिए टेलीकन्सल्टेशन, जगह-जगह पर क्वॉरन्टीन सेंटर और अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ऑक्सीजन की आपूर्ति में न हो कमी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बेडों की उपलब्धता, जांच का दायरा, सफाई और सैनिटाइजेशन कार्य के निर्देश दिए. कहा कि अस्पतालों में लगाए गए मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारियों को और अधिक सक्रिय किया जाए तथा वह अपना मोबाइल नंबर हमेशा खुला रखें.