उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM केशव ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए घाटमपुर उपचुनाव का किया शंखनाद

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना काल में बंद पड़ी परियोजनाओं का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने घाटमपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव का शंखनाद भी किया.

करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण.
करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण.

By

Published : Sep 22, 2020, 8:23 PM IST

कानपुर: प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलारानी वरुण के निधन के बाद घाटमपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना काल के दौरान बंद पड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

मंच पर आते ही उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया. इसके साथ ही उन्होंने 242 करोड़ की लागत से 212 किमी लम्बी सड़कों का और 71 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. घाटमपुर तहसील में सड़कों का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने बताया कि भाजपा नेता कमलारानी वरुण के निधन होने के बाद दो मार्गों का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. यह उनको श्रद्धांजलि देने और उनके सम्मान के लिए कदम उठाया गया है.

सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये लोग घर बैठे-बैठे ट्वीट कर देते हैं. उन्हें लगता है कि वह ट्वीट करते रहेंगे और जनता उनके ट्वीट को पढ़कर उनका समर्थन करेगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मायावती को यह भ्रम है कि ट्विटर से राजनीति होती है. उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना का संकट आया तो पीएम मोदी ने सेवा की दृष्टि से काम किया. रोज कमाने और खाने वाले लोगों के सामने जब संकट आया तब भाजपा के लोगों ने उनकी सेवा की. टिप्पणी करने वाले कहीं दिखाई नहीं पड़े.

परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कानपुर और घाटमपुर विधानसभा में एक मार्ग का लोकार्पण दिवंगत कमला रानी वरुण के नाम पर किया गया है. इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि जो विपक्षी पार्टियां बेरोजगार हैं. उनको अभी रोजगार नहीं मिलने वाला है. जनता भाजपा के कामों से खुश है और साथ में है. विपक्ष रचनात्मक आलोचना निभाएगा तो हो सकता है कि जनता उनको महत्व दें, लेकिन जिस तरह का आचरण वह करते हैं, उससे जनता समझदार है और आगे भी उनको पराजय का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details