उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 घंटे देरी से पहुंची दिल्ली-कानपुर फ्लाइट, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

कोरोना संकट के कारण बंद की गई हवाई सेवाएं आज करीब दो महीने बाद दोबारा शुरू हुईं. लेकिन पहले दिन ही दिल्ली से कानपुर की फ्लाइट तीन घंटे की देरी से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंची. इस फ्लाइट को कानपुर से यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली जाना था. जिसकी वजह से कानपुर एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

Breaking News

By

Published : May 25, 2020, 8:03 PM IST

कानपुर: लॉकडाउन-4 के बीच सोमवार को दिल्ली से कानपुर दोपहर 12 बजे के करीब पहली फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पर आनी थी. आधे घंटे बाद यहां से फ्लाइट को दिल्ली के 36 यात्रियों को लेकर वापस जाना था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट घंटों लेट पहुंची. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों को लम्बा इंतजार करना पड़ा.

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर लगभग 60 दिन बाद स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट करीब 3 तीन घंटे की देरी से पहुंची. इस फ्लाइट में 38 यात्री सवार थे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चकेरी एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मुख्य भवन के प्रवेश द्वार पर ही एक केबिन तैयार किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए पेंट से निश्चित दूरी पर सर्कल बनाए गए हैं. पहली फ्लाइट पहुंचते ही सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. कानपुर पहुंचे यात्रियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details