कानपुर:कमिश्नरेट पुलिस के थाना बिठूर क्षेत्र (Police Station Bithoor Area) के अंतर्गत गोरहा गांव नई बस्ती (Gorha Village New Basti) के पास एक अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास भी कर रही है.
कानपुर में युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप - कानपुर में युवक की हत्या
कानपुर में युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरहा गांव नई बस्ती के पास एक युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला. सुबह के वक्त खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल, पावर बैंक और अन्य चीजें बरामद की है. साथ ही युवक के शरीर की हड्डियां भी टूटी मिली है. वहीं, पुलिस को शव के पास से पहियों के निशान भी मिले हैं. जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है की युवक की हत्या कर उसके शव को यहां पर फेंका गया है.
इस पूरे मामले में बिठूर इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरहा गांव के पास एक अर्थ नग्न अवस्था मे शव मिला था. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल भी की जा रही है.