कानपुरःकोरोना से लड़ाई में कई सामाजिक संगठनों के साथ कई सारी कंपनियां भी लगातार अपना सहयोग दे रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को डाबर कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को अपने उत्पाद सौंपे.
कानपुर: कोरोना से लड़ने के लिए डाबर ने मुफ्त में दिए अपने उत्पाद
देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं के अलावा स्वदेशी कंपनियां भी सहयोग दे रही हैं. कानपुर जिले में गुरुवार को डाबर कंपनी ने जिला प्रशासन को अपने कई सारे प्रोडक्ट मुफ्त में दिए.
डाबर ने दिए ये उत्पाद
कानपुर के डाबर सेल्स एरिया मैनेजर आज अपनी टीम के साथ डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी आनंद तिवारी के पास पहुंचे और कोरोना पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने डाबर के कई सारे प्रोडक्ट जैसे- हैंड सैनिटाइजर, च्यवनप्राश और ग्लूकॉन डी भेंट किया.
कोरोना मरीजों के लिए मिट्टी के मटके
इस दौरान डीएम ने कंपनी के मैनेजर से मिट्टी के मटके उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीजों को शीतल पेयजल मिल सके. इस पर एरिया मैनेजर ने वर्तमान में उपलब्धता के अनुसार 51 मिट्टी के मटकों को तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही.