कानपुर : कुछ दिनों पहले सूबे में परिवहन विभाग के सामने एक साइबर अटैक का ऐसा मामला आया, जिसमें विभागीय आला अफसरों को उस मामले का निस्तारण करने में पसीने छूट गए. सरकार ने तो विभाग के एक आला अफसर का तबादला तक कर दिया. इस साइबर अटैक से हम कैसे निपटें, इसके लिए अब छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में साइबर फोर्स तैयार होगी, यानी विवि के छात्रों को साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ने को मिलेगा. छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी सहूलियत यह है, कि आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञ उन्हें साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देंगे.
शुक्रवार को इस संबंध में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि व आइआइटी कानपुर के बीच करार हो गया. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि भविष्य में साइबर अटैक एक वैश्विक चुनौती साबित होगा. उससे निपटने के लिए हम पहले चरण में कैम्पस के हजारों छात्रों को साइबर सिक्योरिटी की पूरी जानकारी देंगे. वहीं आइआइटी कानपुर की ओर से मौजूद प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि छात्र चाहें तो आनलाइन इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं. आगामी दिनों में कैम्पस के अलावा शहर के डिग्री काॅलेजों के छात्रों को भी साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाया जाएगा.