कानपुर: लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी लोगों को ठगने के सारे पैंतरे अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के निदेशक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला.
कानपुर: साइबर ठगों ने आईआईटी निदेशक की फर्जी आईडी बनाकर मांगे रुपये - साइबर क्राइम समाचार
लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी भी एक्टिव हो गए हैं. यूपी के कानपुर में आईआईटी निदेशक की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से पैसा मांगा जा रहा था. आईआईटी निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
आईआईटी कानपुर
साइबर अपराधियों ने 10 से ज्यादा विभागाध्यक्षों की ईमेल आईडी भी बनाई. निदेशक के परेशानी में होने का हवाला देकर ये अपराधी आर्थिक मदद करने के तमाम संदेश परिचितों को भेज रहे हैं.
मामले की जानकारी होने पर आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कल्याणपुर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने निदेशक की फर्जी फेसबुक आईडी बंद करा दी है. पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच में जुट गई है.