उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ई-पर्ची एप से जानिए, क्लीनिक पर कब मिलेंगे डॉक्टर साहब

By

Published : Apr 11, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 9:22 PM IST

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की छात्रा ने एक ऐसे एप तैयार किया है, जिसकी मदद से मरीज घर बैठे, एक क्लिक पर यह जान सकेंगे, कि आखिर उन्हें जिन डॉक्टर के पास जाना है वह क्लीनिक पर कब मिलेंगे.

सीएसजेएमयू की छात्रा ने बनाया ई-पर्ची एप.
सीएसजेएमयू की छात्रा ने बनाया ई-पर्ची एप.

कानपुर: अक्सर ही ऐसा होता है कि मरीज जब किसी डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो तमाम कारणों से संपर्क नहीं हो पाता. वहीं, क्लीनिक में पहुंचने पर मरीज को अपने नंबर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे वह खीझ उठता है.

सीएसजेएमयू की छात्रा ने बनाया ई-पर्ची एप.

हालांकि अब मरीजों को इस तरह की परेशानियों से निजात मिल सके, इसके लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में बैचलर आफ फिजियोथेरेपी (स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस) की छात्रा स्नेहा ने ई-पर्ची नाम से एक एप तैयार किया है. जिसकी मदद से मरीज घर बैठे, एक क्लिक पर यह जान सकेंगे, कि आखिर उन्हें जिन डॉक्टर के पास जाना है वह क्लीनिक पर कब मिलेंगे. हालांकि जब मरीज इस एप का उपयोग करेंगे तो उन्हें अपनी ओर से महज पांच रुपये भुगतान के रूप में देने होंगे.

इसे भी पढ़ें-नेशनल अवार्ड चाहिए तो 20 अप्रैल तक करें आवेदन, एमएसएमई देगा मौका

स्नेहा ने बताया कि जब उन्होंने इस एप को तैयार किया तो देवरिया व सुल्तानपुर के सभी डाक्टरों का ब्यौरा जुटाया. इसके लिए वहां के चिकित्सकों की भी मदद ली. अब, आगे यही योजना है कि प्रदेश के हर जिले से चिकित्सकों का डाटा जुटाकर इस एप को और अधिक पापुलर बनाना है. जिससे हर शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को इंतजार न करना पड़े. स्नेहा ने कहा कि इस एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से उपयोग कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 11, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details