कानपुर: अक्सर ही ऐसा होता है कि मरीज जब किसी डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो तमाम कारणों से संपर्क नहीं हो पाता. वहीं, क्लीनिक में पहुंचने पर मरीज को अपने नंबर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे वह खीझ उठता है.
हालांकि अब मरीजों को इस तरह की परेशानियों से निजात मिल सके, इसके लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में बैचलर आफ फिजियोथेरेपी (स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस) की छात्रा स्नेहा ने ई-पर्ची नाम से एक एप तैयार किया है. जिसकी मदद से मरीज घर बैठे, एक क्लिक पर यह जान सकेंगे, कि आखिर उन्हें जिन डॉक्टर के पास जाना है वह क्लीनिक पर कब मिलेंगे. हालांकि जब मरीज इस एप का उपयोग करेंगे तो उन्हें अपनी ओर से महज पांच रुपये भुगतान के रूप में देने होंगे.