उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 2, 2021, 1:06 PM IST

ETV Bharat / state

मेहनताना मांगा तो महिला की लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

कानपुर में धान लगाई के पैसे मांगना एक मजदूर महिला और उसके परिवार को भारी पड़ गया. दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

कानपुर:यूपी पुलिस के हाईटेक होने के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद हैं. इसके चलते दबंग बिना किसी खौफ के घटना को अंजाम देने से नही चूकते हैं. ऐसा ही एक मामला साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर का संज्ञान में आया है. यहां धान लगाई के पैसे मांगना एक मजदूर महिला और उसके परिवार को भारी पड़ गया. दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसते हुए महिला और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

प्रेमा देवी साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला है. पीड़िता ने बताया कि उसने गांव के ही रहने वाले मनियार के खेतों ने धान बुआई का काम किया था. इसका मेहनताना मांगने वह 27 अगस्त को खेत मालिक मनियार के घर गई थी. पैसे मांगने के दौरान मनियार के बेटे कल्लू ने गाली-गलौज करते हुए उनको धक्का देकर भगा दिया. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जब पीड़िता के बेटे कुलदीप ने कल्लू के घर जाकर इस बात का विरोध किया तो कल्लू, उसके पिता मनियार और राहुल ने युवक को लात-घूसों से जमकर पीटा.

दबंगों का कहर.

युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की तरफ भागा. इसी दौरान दबंग लाठी-डंडों और असलहों से लैस होकर महिला के घर में घुस गए और जमकर मारपीट करने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, लाठी-डंडों से लैस दबंगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता ने इस घटना की लिखित शिकायत साढ़ थाने में दी है.

पढ़ें:इंसाफ के लिए CM योगी से मिलने पहुंची गैंगरेप पीड़िता

पीड़िता प्रेमा देवी ने साढ़ थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के दौरान पीड़ित महिला ने इस घटना की लिखित शिकायत साढ़ थाने में दी थी. बावजूद इसके साढ़ थाना पुलिस घटना के दिन से कार्रवाई के नाम पर उसे टरकाने का काम कर रही है. इसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जोकि साढ़ थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details