कानपुर:यूपी पुलिस के हाईटेक होने के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद हैं. इसके चलते दबंग बिना किसी खौफ के घटना को अंजाम देने से नही चूकते हैं. ऐसा ही एक मामला साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर का संज्ञान में आया है. यहां धान लगाई के पैसे मांगना एक मजदूर महिला और उसके परिवार को भारी पड़ गया. दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसते हुए महिला और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
प्रेमा देवी साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला है. पीड़िता ने बताया कि उसने गांव के ही रहने वाले मनियार के खेतों ने धान बुआई का काम किया था. इसका मेहनताना मांगने वह 27 अगस्त को खेत मालिक मनियार के घर गई थी. पैसे मांगने के दौरान मनियार के बेटे कल्लू ने गाली-गलौज करते हुए उनको धक्का देकर भगा दिया. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जब पीड़िता के बेटे कुलदीप ने कल्लू के घर जाकर इस बात का विरोध किया तो कल्लू, उसके पिता मनियार और राहुल ने युवक को लात-घूसों से जमकर पीटा.