उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : स्कूल में प्रिंसिपल ऑफिस के अंदर टीचर पर बरसाए थप्पड़, बच्चे से लगवाई थी उठक-बैठक

कानपुर के एक निजी स्कूल में अभिभावक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर शिक्षक को पीट (kanpur teacher beating video) दिया. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 10:58 PM IST

स्कूल में घुसकर शिक्षक की पिटाई का वीडियो.

कानपुर :महानगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में साउथ सिटी पब्लिक स्कूल है. स्कूल में पढ़ रहे एक बच्चे को शिक्षक ने होमवर्क दिया था. बच्चा होमवर्क करके नहीं पहुंचा तो शिक्षक ने उससे उठक-बैठक लगवा दी. बच्चे ने यह बात घर जाकर परिजनों को बता दी. इससे गुस्साए बच्चे के पिता छह से सात लोगों को लेकर स्कूल पहुंच गए. प्रिंसिपल के आफिस में शिक्षक पर थप्पड़ बरसाए. घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रिंसिपल के सामने ही शिक्षक को पीटा :साउथ सिटी पब्लिक में एक व्यक्ति का बच्चा पढ़ता है. स्कूल के शिक्षक ने बच्चे को होमवर्क दिया. बच्चा होमवर्क करके स्कूल नहीं पहुंचा था. इस शिक्षक ने उसे डांटने के साथ ही उठक-बैठक लगवा दी थी. बच्चा स्कूल में छुट्टी होने पर घर पहुंचा, उसने यह बात परिजनों को बता दी. इससे पिता आग बबूला हो गया. वह 6-7 दोस्तों के साथ स्कूल पहुंच गए. प्रिंसिपल के ऑफिस में टीचर बैठे हुए थे तभी बच्चे के पिता ने शिक्षक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.

मामले में नहीं दी गई तहरीर :घटना से जुड़ा 59 सेकेंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स काला चश्मा लगाए प्रिंसिपल कक्ष में दाखिल होता नजर आ रहा है. अंदर आते ही उसने पहले शिक्षक को कुर्सी से उठने का इशारा किया. इसके बाद उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. शोर सुनकर मौके पर कई शिक्षक और शिक्षिकाएं पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कराया.पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है. अभी तक हनुमंत विहार थाने में इस मामले की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी उस्मानपुर चौकी इंचार्ज इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :गर्भवती टीचर ने अभिभावकों से शिकायत की तो छात्रों ने मिलकर पीटा

कॉपी-किताब न दिखाने पर गुरु जी ने डांटा तो छात्र ने बोला हमला, बरसाए लात घूंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details