कानपुर :किसान बाबू सिंह ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी. किसान ने सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें कुछ लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया था. पुलिस ने रविवार को एक आरोपी बबलू यादव के घर पर नोटिस चस्पा कराया. पुलिस ने मुनादी भी कराई. आरोपी बबूल के जल्द सरेंडर न करने पर उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गई.
पुलिस ने कराई मुनादी :जिस तरह कुछ माह पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ धारा-82 के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त करने से पहले मुनादी कराई थी. ठीक वैसा ही शोर रविवार को चकेरी में लोगों ने एक बार फिर सुना. लोग अपने-अपने घरों में थे तो अचानक ही पुलिस जीप का सायरन बजा. चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे दो पुलिसकर्मियों के साथ थे. पुलिस ने किसान बाबू सिंह की आत्महत्या मामले में अभियुक्त बबलू यादव की संपत्ति पर नोटिस चस्पा कराया. मुनादी कराते हुए कहा, कि अगर अब तय समय पर आरोपी बबलू यादव ने सरेंडर नहीं किया तो आने वाले समय में उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा.
भाजपा नेता की भी तलाश :थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया, कि धारा-82 का नोटिस आरोपी बबलू यादव की संपत्ति पर चस्पा कर दिया गया. नियमानुसार बबलू यादव को कुछ दिनों की मोहलत दी गई है. अगर, समय से आरोपी ने समर्पण नहीं किया तो पुलिस उसकी संपत्ति को जब्त कर लेगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त भाजपा नेता प्रियरंजन की तलाश जारी है. साथ ही उसके सहयोगी शिवम चौहान व बबलू यादव को भी पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं. बबलू यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम है. अगर कोई उसके बारे में जानकारी देता है तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगा.