ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने ये कहा. कानपुरः कानपुर साउथ के गोविंद नगर थाने में जिस ज्योतिषी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, अब उसके खिलाफ दो नाबालिग लड़कों की तहरीर के आधार पर पॉक्सो और कुकर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने ज्योतिषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, ज्योतिषी तरुण शर्मा ने गोंविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि बीती दो अक्टूबर को उनके घर से दो लड़के दो मोबाइल, चार-साढ़े चार लाख रुपये नगद और कुछ जेवर चुरा ले गए थे. ज्योतिषी का कहना था कि वह घर पर खाना बना रहे थे तब दोनों लड़के पारिवारिक समस्या का समाधान पूछने आए थे. इस दौरान उन्होंने बहाने से उन्हें नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी थी. जब वह बेहोश हो गए तब दोनों लड़कों ने घर से नकदी और सोने का सामान पार कर दिया था. बाद में यह बात भी सामने आई थी कि चोरों ने होटल के कमरे से चोरी के रुपयों का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो सामने आने पर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों से पूछताछ शुरू की.
पुलिस की पूछताछ में एक नया पहलू सामने आया. दोनों लड़कों ने ज्योतिषी पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया. कहा कि एक लड़का कुंडली दिखाने गया था. आरोप है कि ज्योतिषी तरुण शर्मा ने कुंडली देखने के दौरान उससे अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. इसके बाद उसने यह बात साथी को बताई. इसके बाद उसका दोस्त जब ज्योतिषी के पास गया तो आरोप है कि ज्योतिषी ने फिर अश्लीलता की. दोनों लड़कों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ज्योतिषी के खिलाफ पॉक्सो और कुकर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कुंडली दिखाने के बहाने ज्योतिषाचार्य के घर से लाखों की चोरी, नोटों का वीडियो पोस्ट करते ही पकड़े गए चोर
ये भी पढ़ेंः Mayur Group Kanpur में आयकर के छापे में मिलीं छोटे नोटों की लाखों गड्डियां, SAFTA की नीतियों के उल्लंघन से जुड़े हैं तार