उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Kanpur: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला - कानपुर में प्रेम प्रसंग

कानपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. जहां युवकी के पिता और भाई ने युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Murder in Kanpur) कर दी. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 1:46 PM IST

पूर्वी एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया.

कानपुर: शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. आरोप है कि प्रेमिका के पिता और भाई ने पीट-पीटकर उसे मरणासन्न कर दिया था. जहां बुधवार को कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक के परिजनों ने युवती के पिता और भाई समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर युवती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जनपद के महाराजपुर के फत्तेपुरवा गांव निवासी सूरज (22) के पिता की मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद उसकी मौसी ने आशा ने उसे गोद लिया था. मौसी आशा ने पुलिस को बताया कि मृतक सूरज का फुफुवार राजथोक में रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को युवती सूरज को मिलने के लिए अपने घर बुलाई थी. सूरज घर से 10 किलोमीटर दूर युवती से मिलने उसके गांव पहुंच गया. घर के अंदर पहुंचते ही युवती के पिता और भाई ने उस पर लाठी और डंडे से हमला बोल दिया. जहां सूरज को मरणासन्न कर दिया. जानकारी होने पर सूरज के परिजन युवती के घर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल सूरज को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल में ही भर्ती कराई थी. जहां इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई.


पूर्वी एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग में एक युवक को युवती के परिजनों द्वारा पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया गया था. पुलिस द्वारा युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई. जहां युवती से पूछताछ कर उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- Crime News : लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढे़ं- कानपुर में दिनदहाड़े दबंगों ने खाली कराया मकान, नौबस्ता थाना अध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details