कानपुर:जिले के कोहना थाना क्षेत्र के भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार देर रात हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से एक युवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट चौकी के अंतर्गत एक पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार देर रात कुछ लोग बर्थडे पार्टी कर रहे थे. तभी दोस्तों के बीच ही एक तमंचे गोली चली. जोकि नीरज के पेट में लग गई. गोली लगने से नीरज काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे नीरज के परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस पूरी घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ-तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके एक युवक ने बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचे से गोली चलाई. जो सीधा नीरज के पेट में जा कर लग गई.
Watch: बर्थडे पार्टी में अचानक चली गोली, बर्थडे ब्वॉय के पेट में लगी - भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पर हर्ष फायरिंग
कानपुर में एक बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग हुई, जो एक युवक को जा लगी. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 7:21 PM IST
वहीं, पुलिस द्वारा अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. एसीपी कर्नलगंज अकमल खां ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: दुल्हन बनी रिवॉल्वर रानी, अपनी ही शादी में की गोलियों की बरसात
यह भी पढ़ें: Watch : कार की सन रूफ खुलते ही होने लगी फायरिंग, वायरल वीडियो पर पुलिस ने कही यह बात