कानपुर: शहर के बिधनू थाना क्षेत्र में बीते दिनों 10वीं के एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. छात्र के सहपाठी ने ही स्कूल के अंदर ही चाकुओं से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. मामले की जांच में पुलिस ने बताया था कि हत्या करने से पहले हत्यारोपी छात्र ने मिर्जापुर वेब सीरीज देखी थी. वहीं, अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पहले एक मैसेज भी लिखा था, 'बेटा खेल तो बढ़िया खेला..पर बंदा गलत चुन लिया तुमने.'
गौरतलब है कि अब पुलिस इस इंस्टाग्राम अकाउंट से और तथ्य जुटाने की दिशा में काम कर रही है. वहीं, गुरुवार को डीआईओएस फतेह बहादुर सिंह के निर्देश पर 3 सदस्यीय टीम बिधनू स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज पहुंची. यहां टीम ने कई छात्रों के स्कूल बैग चेक किए. एसोसिएट डीआइओएस अल्का गौर ने कहा कि यह काम अब रोज होगा. इसके अलावा घटना वाले दिन की पूरी गतिविधियों का भी ब्योरा लिया गया.
45 बच्चों से होगी पूछताछ, मनोवैज्ञानिक रहेंगे साथ: घटना के पीछे असल कारण जानने के लिए पुलिस 45 छात्रों से पूछताछ करेगी. अगर किसी छात्रा को लेकर विवाद था, तो छात्रा कौन है? उसकी कब से दोनों छात्रों से बात हो रही थी, या नहीं? इस तरह के कई अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस 10वीं कक्षा के छात्रों से पूछताछ करेगी. इस दौरान उनके साथ मनोवैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे. वहीं, पुलिस इस बात से भी परेशान है कि स्कूल परिसर में कुल 17 कैमरे लगे हैं. मगर, घटना के दौरान सभी कैमरे बंद कैसे थे. हालांकि, इसके जवाब में स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल में निर्माण कार्य होने के चलते कैमरों को बंद रखा गया था.
हत्यारे छात्र से एक माह में चार बार होगी पूछताछ: पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि हत्यारे छात्र को फिलहाल बाल सम्प्रेक्षण गृह नौबस्ता में रखा गया है. उससे एक माह में चार बार अलग-अलग ढंग से पूछताछ होगी. इस दौरान मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के कई मनोवैज्ञानिक मौजूद रहेंगे. समय-समय पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य भी पूछताछ के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंःKanpur Student Murder Case: 'प्रतिदिन स्कूल बैग चेक किया जाए, क्या पता, कोई छात्र पिस्टल लेकर आ जाए'