कानपुर:कुछ दिनों पहले यह बात सामने आई थी कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी व चाचा इश्तियाक सोलंकी को एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है. सपा विधायक के समर्थक इस जानकारी से बेहद खुश थे. लेकिन अब यह बात सामने आई है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी पर 14 नहीं 18 मुकदमे दर्ज हैं. इससे फिर एक बार सपा विधायक की मुश्किलें बढ़ना तय हैं. इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपी है.
गौरतलब है कि कुछ माह पहले जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने प्लॉट पर आगजनी और कब्जा को लेकर सपा विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सपा विधायक, उनके भाई व अन्य परिचितों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थीं. आगजनी कांड से पहले सपा विधायक के खिलाफ 6 और उसके बाद 8 मुकदमे दर्ज हुए. ऐसे में पुलिस ने माना था कि सपा विधायक के खिलाफ कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जो रिपोर्ट डीएम को भेजी, उसमें 18 मुकदमों का जिक्र है. इस रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी प्रकरण से पहले सपा विधायक के खिलाफ 6 के बजाय 10 मुकदमे दर्ज हुए थे.