कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित गीतानगर में गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. बुधवार को पीएम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप उर्फ अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला मूलरूप से हरदोई की रहने वाली थी. वह काकादेव के गीतानगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन के तौर पर काम करती थी और पिछले कई सालों से टिफिन का व्यवसाय कर रही थी. महिला के पति का 5 साल पहले निधन हो गया था. महिला अपने 3 बेटों और एक बेटी के साथ रहती थी. इस मामले में मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम उसकी मां घर में अकेली थी. वह दूध लेने गई थी. इसी दौरान अर्जुन यादव उसके घर पर आया था.
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि अर्जुन यादव महिला से जुड़कर पिछले काफी समय से टिफिन की डिलीवरी देने का काम कर रहा था. जब बेटी दूध लेकर घर वापस लौटी तो काफी समय तक अर्जुन यादव ने गेट नहीं खोला था. गेट खोलने पर बेटी ने घर के अंदर अपनी मां को अचेत अवस्था में पाया. महिला के सिर से खून बह रहा था. क्षेत्रीय लोगों की मदद से महिला को उसकी बेटी ने अस्पताल में भर्ती कराया. यहां अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में मृतक की बेटी ने अर्जुन यादव पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी थी.