उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नायब सूबेदार की भतीजी का फोन किया हैक, शादी तुड़वाई, कोचिंग न आने पर बदनाम करने की दी धमकी - Girl student mobile hacked in Kanpur

कानपुर में एक छात्रा का मोबाइल फोन हैक कर परेशान करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने शोहदे के डर से कोचिंग जाना छोड़ दिया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

छात्रा का मोबाइल हैक
छात्रा का मोबाइल हैक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 9:50 PM IST

कानपुर:आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सएप, जी-मेल को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया जाता है. उसके बाद उस अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगने के साथ-साथ कई आपत्तिजनक फोटो भी पोस्ट कर दिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. यहां एक शोहदे ने कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा का फोन हैक कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही छात्रा की शादी भी तुड़वा दी. शोहदे की इस हरकत से तंग आकर छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने शुक्रवार को थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है.

आत्महत्या करने का किया प्रयास
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नायब सूबेदार ने कल्याणपुर थाना पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उनकी 25 वर्षीय भतीजी शिवली रोड स्तिथ एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है. इसी कोचिंग संस्थान में कन्नौज के वाजिदपुर मकरावा निवासी मनोज यादव भी पढ़ता है. कोचिंग में मनोज यादव उसकी भतीजी का सीट पर रखा फोन लेकर उसे हैक कर उसे वापस रख दिया. इसके बाद उसे उसकी भतीजी से जुड़ी सारी जानकारी मिलने लगी. आरोपी उसके कॉल पर नजर रखने लगा कि वह किससे बात करती है. इसी दौरान उसकी भतीजी के फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान भी करना शुरू कर दिया. आरोपी की इस हरकत से परेशान उसकी भतीजी कोचिंग जाना छोड़ दी. इसी वजह से उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया.

कोचिंग न आने पर दी बदनाम करने की धमकी
नायब सूबेदार ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी को आोरपी मनोज कोचिंग आने का दबाव बनाने लगा. साथ ही कोचिंग न आने पर बर्बाद करने की धमकी देने लगा. वहीं, आरोपी युवक ने उसकी भतीजी की शादी जिससे होने वाली थी. उसे फोन कर गलत जानकारी देकर शादी तुड़वा दी. इसके बाद उसकी भतीजी डरी सहमी उन्हें मामले की जानकारी दी. इसके बाद वह थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दिए.

कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि एक छात्रा के चाचा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी भतीजी को एक युवक मनोज द्वारा परेशान किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी युवक की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पिता से बदला लेने के लिए 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर मार डाला था, जानिए क्या थी दुश्मनी?

यह भी पढ़ें-प्रसिद्ध बेनीराम इमरती की दुकान पर इनकम टैक्स की टीम ने मारा छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details