कानपुर:आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सएप, जी-मेल को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया जाता है. उसके बाद उस अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगने के साथ-साथ कई आपत्तिजनक फोटो भी पोस्ट कर दिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. यहां एक शोहदे ने कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा का फोन हैक कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही छात्रा की शादी भी तुड़वा दी. शोहदे की इस हरकत से तंग आकर छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने शुक्रवार को थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है.
आत्महत्या करने का किया प्रयास
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नायब सूबेदार ने कल्याणपुर थाना पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उनकी 25 वर्षीय भतीजी शिवली रोड स्तिथ एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है. इसी कोचिंग संस्थान में कन्नौज के वाजिदपुर मकरावा निवासी मनोज यादव भी पढ़ता है. कोचिंग में मनोज यादव उसकी भतीजी का सीट पर रखा फोन लेकर उसे हैक कर उसे वापस रख दिया. इसके बाद उसे उसकी भतीजी से जुड़ी सारी जानकारी मिलने लगी. आरोपी उसके कॉल पर नजर रखने लगा कि वह किससे बात करती है. इसी दौरान उसकी भतीजी के फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान भी करना शुरू कर दिया. आरोपी की इस हरकत से परेशान उसकी भतीजी कोचिंग जाना छोड़ दी. इसी वजह से उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया.
कोचिंग न आने पर दी बदनाम करने की धमकी
नायब सूबेदार ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी को आोरपी मनोज कोचिंग आने का दबाव बनाने लगा. साथ ही कोचिंग न आने पर बर्बाद करने की धमकी देने लगा. वहीं, आरोपी युवक ने उसकी भतीजी की शादी जिससे होने वाली थी. उसे फोन कर गलत जानकारी देकर शादी तुड़वा दी. इसके बाद उसकी भतीजी डरी सहमी उन्हें मामले की जानकारी दी. इसके बाद वह थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दिए.