उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के बाद गत्ते में भरकर फेंकी बुजुर्ग की लाश, शव निकालने खुद नाले में उतरे मां और बेटा, VIDEO - कानपुर पुलिस

कानपुर में टेंट हाउस पर काम करने वाले बुजुर्ग की हत्या (Kanpur Elderly Murder cctv footage) कर दी गई. इसके बाद शव को गत्ते में भरकर नाले में फेंक दिया गया. पुलिस से मदद न मिलने पर मां और बेटे ने खुद नाले में उतरकर लाश को बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 2:02 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

कानपुर :जिले के बर्रा इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को गत्ते में भरकर नाले में फेंक दिया गया. घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शव की तलाश नहीं की, जबकि पास में एक चप्पल भी पड़ी हुई थी. इसके बाद मां और बेटे नाले में कूद गए. उन्होंने शव को बाहर निकाल लिया. पुलिस घटना को महज एक हादसा मानकर टालती रही, लेकिन कई दिनों बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. फुटेज में कुछ लोग एक भारी गत्ते को नाले में फेंकते दिख रहे हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

नाले के किनारे पड़ी थी चप्पल, पुलिस देखकर लौट गई :बर्रा थाने के वरुण विहार में रहने वाले सुनील जायसवाल (60) बर्रा के ही भसीन टेंट हाउस में नौकरी करते थे. सुनील के बड़े बेटे गौतम ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह 21 दिसंबर को भी टेंट हाउस पर काम के लिए गए थे. इसके बाद वे घर नहीं लौटे. उनकी जगह टेंट हाउस के मालिक सुनील भसीन शाम को घर आए. उन्होंने बताया कि सुनील की चप्पलें नाले के किनारे पड़ी मिली हैं, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद गौतम जायसवाल अपनी मां पुष्पा जायसवाल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गुजैनी थाने और बर्रा थाने में मामले की सूचना दी.

मां-बेटे ने दिखाई हिम्मत, शव को निकाला बाहर :गौतम का कहना है कि पुलिस कुछ देर में पहुंची लेकिन बिना जांच के ही लौट गई. पुलिस के जाने के बाद मां नाले में उतरी, तलाश के बावजूद पिता का पता नहीं चल पाया. इसके बाद मैं नाले में कूदा. कुछ देर की तलाश के बाद पिता का शव मिल गया. जिंदा होने की आस में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौतम के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान और डूबकर मौत होने की बात सामने आई. रिपोर्ट लेकर वह बर्रा थाने, एसीपी, एडीसीपी और डीसीपी के दफ्तर के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. पुलिस घटना को हादसा मान रही थी.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा :कई दिन बीत जाने के बाद गौतम एक बार फिर बर्रा थाने गया. उसने हत्याकांड से जुड़े सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा. घटना के बाद बर्रा पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए थे. मांगने पर सीसीटीवी फुटेज गौतम को उपलब्ध करा दिया गया. जब गौतम ने फुटेज को देखा तो पता चला कि पिता को कुछ लोग एक गत्ते में भरकर नाले में फेंक रहे हैं. मामले में एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को बेटे गौतम ने सीसीटीवी के साथ मामले की बर्रा थाने पर शिकायत की है. पांच-छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आज दोबारा मौका मुआयना करके हत्याकांड का खुलासा करेंगे.

यह भी पढ़ें :मनरेगा के पैसों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी का विवाद, पति-पत्नी ने गिराकर चप्पलों से पीटा; VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details