कानपुर:बिधनू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विधवा महिला से पड़ोस में ही रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किया था. पीड़िता द्वारा इस पूरे मामले को लेकर बिधनू थाने में तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बिधनू थाना पुलिस को दी तहरीर में एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि बुधवार को वह घर पर अकेली थी और काम कर रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला सरवन चुपके से घर के अंदर घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो सरवन ने उसे जान से मारने की धमकी दी. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. तहरीर के आधार पर बिधनू थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बिधनू थाना प्रभारी प्रद्दुम्न सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा इस पूरे मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर रेप के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
घर में घुसकर विधवा के साथ युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल - कानपुर में विधवा महिला से युवक ने किया रेप
यूपी के कानपुर में विधवा महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने घर में अकेली पाकर विधवा के साथ रेप किया था.
widow women rape in Kanpur