कानपुर:प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर में कोरोना की पुष्टि हो जाने के बाद लखनऊ और कानपुर में हड़कंप मच गया है. दरअसल, कनिका लंदन से लखनऊ आने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर में आईं थीं. यह जानकारी सामने आने के बाद न केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों, बल्कि स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मच गया है. कनिका कपूर 13 और 14 मार्च को कानपुर में ही मौजूद थीं.
कनिका कपूर की लापरवाही से कानपुर के कल्पना अपार्टमेंट में मच गया हड़कंप - कोरोना संक्रमित कनिका कपूर
सिंगर कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद से कानपुर में हड़कंप मच गया, क्योंकि दो दिन पहले कनिका कानपुर में मौजूद थीं. कनिका हाल ही में लंदन से लौटीं हैं.
कानपुर के विष्णूपुरी इलाके में स्थित कल्पना अपार्टमेंट में कनिका कपूर एक समारोह में हिस्सा लेने आईं थीं. अपार्टमेंट में रहने वाले विपुल टंडन रिश्ते में कनिका कपूर के मामा हैं. इस दौरान वहां पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे. कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने के बाद कल्पना अपार्टमेंट के अलावा पार्टी में शामिल लोगों में हड़ंकप मचा हुआ है.
कनिका कपूर ने बतौर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर 'बेबी डॉल' गाने को अपनी आवाज दी है. कनिका का फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का गाना बेबी डॉल भी सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने के लिए कनिका कपूर ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.