कानपुर:बच्चे छोटी सी उम्र में जिस चंदा मामा को दूर से देखते थे, आज उसी चन्द्रमा पर भांजे की तरह हमारे वैज्ञानिक पहुंच गए. गुरुवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में यह बात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कही. चंद्रयान-3 की थीम पर आयोजित इस समारोह में उक्त बात को उन्होंने चन्द्रयान-3 की सफलता से जोड़ा. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में चन्द्रयान-3 की सफलता में जहां उप्र के तमाम पूर्व छात्रों का अहम योगदान रहा. वहीं, इसरो जैसे प्रमुख संस्थान में लख़नऊ विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश के छात्रों के हुनर का डंका तो पूरे विश्व में बज रहा है.
विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मी बाई प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हनी बी नेटवर्क के संस्थापक और आईआईएम अहमदाबाद के विजिटिंग फैकल्टी पद्मश्री प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी व आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रो. मणींद्र अग्रवाल उपस्थित रहे. समारोह में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की. सभागार में इस आयोजन का शुभारम्भ राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने जल भरो कार्यक्रम से किया. कार्यक्रम में प्रो. मणींद्र अग्रवाल (आईआईटी कानपुर) को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई.
समारोह में चंद्रयान-3 में सीएसजेएमयू के 4 पूर्व छात्रों अतुल, प्रियंका मिश्रा, प्रवेश माथुर और प्रियंका यादव को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान नेपाल संस्कृति विश्वविद्यालय, बेलझुंडी, दाड, नेपाल व आईआईटी कानपुर के मध्य एमओयू भी किया गया. समारोह में चंद्रयान-3 की सफलता में प्रदेश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा को दर्शाती किताब 'चांद के पार-यूपी के होनहार' का विमोचन भी हुआ.
कार्यक्रम में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के 10 नवीनीकृत भवनों का ऑडिटोरियम में लोकार्पण किया. साथ ही डिजिलॉकर में एक साथ सभी डिग्री अपलोड कर देश भर में अव्वल रहने पर विश्वविद्यालय की प्रशंसा भी की. उन्होने विश्वविद्यालय में किए जा रहे अकादमिक कार्यों, उपलब्धियों पर प्रशंसा जताते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रशंसा भी की. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला, महापौर प्रमिला पांडेय, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, कार्य परिषद, अकादमिक परिषय के सदस्य आदि मौजूद रहे.
मेडल पाकर छात्र-छात्राओं खिले चेहरे