कानपुरः महानगर में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. जिले में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन की बनी हुई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बेड नहीं मिल पा रहे हैं. इसको लेकर डीएम ने कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों में प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए हैं.
चिकित्सालयों में ऑक्सीजन पहुंचाने की जिम्मेदारी
जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर स्थित चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को बॉटलिंग प्लांट से चिकित्सालयों के टैंक तक पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर को प्रभारी बनाया गया है. किसी भी तरह की समस्या आने पर इनके मोबाइल नंबर 9454416400 पर संपर्क किया जा सकता है.