उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस के डीएम और एसपी के खिलाफ कानपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज - कानपुर कोर्ट

हाथरस गैंगरेप के बाद पूरे देश में आक्रोश में है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला अधिवक्ता आकांशा सविता ने हाथरस के डीएम और एसपी के खिलाफ कानपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है.

जनपद न्यायालय कानपुर नगर.
जनपद न्यायालय कानपुर नगर.

By

Published : Oct 3, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:48 AM IST

कानपुर: हाथरस में हुई घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. जिले की एक महिला अधिवक्ता ने हाथरस डीएम, एसपी और एक इंस्पेक्टर के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है. न्यायालय ने परिवाद को स्वीकार करते हुए 18 तारीख को इस मामले में सुनवाई के लिए कहा है.

जानकारी देती अधिवक्ता आकांशा सविता.

कानपुर की महिला अधिवक्ता आकांशा सविता ने वहां के डीएम, एसपी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पर आईपीसी की धारा 120बी, 295ए, 406, 304, 147, 148, 219 व 201 के अंतर्गत महानगरीय मजिस्ट्रेट सप्तम में परिवाद दाखिल किया गया. न्यायालय ने परिवाद को स्वीकृत करते हुए 18 तारीख को अगली सुनवाई की तारीख दी है.

परिवाद दाखिल करने वाली महिला अधिवक्ता आकांशा सविता का कहना है कि हिन्दू रीति-रिवाज में दिन में अंतिम संस्कार किया जाता है, लेकिन वहां के डीएम और एसपी ने साक्ष्य छुपाने के लिए उसका अंतिम संस्कार रात में कर दिया.

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details