कानपुर:जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है तो वहीं कानपुर के कमिश्नर ने भी कानपुर महानगर में जल संरक्षण को लेकर एक महा अभियान का शुभारंभ किया है. इसी क्रम में बुधवार को जल संरक्षण को लेकर जांच करने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की कार्यक्षमता का अध्ययन करने के लिए कमिश्नर राजशेखर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग का दौरा किया.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि सभी सरकारी भवन जिनकी छत का क्षेत्र 300 वर्ग मीटर से अधिक है, उसमें रूफटॉप वर्षा जल संचय सुविधा होनी चाहिए.
कानपुर में हैं 15 हजार इमारतें