कानपुर: महानगर के विकास से जुड़ी योजनाओं के संबंध में शनिवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में समग्र विकास की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विकास की परियोजनाओं की वस्तुस्थिति को लेकर गति देने और अवरुद्ध को दूर करने के दिशा-निर्देश दिए गए. इस बैठक में 30 आमुख डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति और अन्य प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई.
मंडलायुक्त ने कानपुर महानगर के विकास की परियोजनाओं को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक - development work in kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. इस बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
प्रत्येक संबंधित विभाग से स्थापना परियोजनाओं के तहत मेट्रो की चार परियोजना पर चर्चा कर एक समन्वय समिति का गठन किया गया. वहीं मंडलायुक्त डॉ. सुधीर बोबड़े ने बैठक में लखनऊ-कानपुर के बीच रैपिड रेल सिस्टम, एक्सप्रेस वे, ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और सरैया रेलवे क्रॉसिंग की आरओ, सड़कों के चौड़ीकरण और गंगा बैराज के आसपास जो विकास हो रहा है इस पर चर्चा की.
वहीं कोरोना जैसी महामारी पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. इससे होने वाली मृत्यु दर कम करने और सीरो टेस्टिंग को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं दूसरी ओर जो शहर में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पार्किंग बनाई गई है, उनको भी सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया.