कानपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों के रहने वाली जगह को हॉटस्पॉट के रूप में घोषित किया गया है. किदवई नगर हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने कानपुर मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे और आईजी मोहित अग्रवाल पहुंचे.
कानपुरः मंडलायुक्त और आईजी ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण - कानपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्र
कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का संख्या बढ़ती जा रही है. कानपुर मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे और आईजी मोहित अग्रवाल ने जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे ने आईजी मोहित अग्रवाल के साथ गुरुवार को बाबू पुरवा, टाटमिल, सीसामऊ, गोविंद नगर, बजरिया किदवई नगर में चंद्र गंगा अपार्टमेंट का निरीक्षण किया. यह नगर के हॉटस्पॉट व उससे जुड़े क्षेत्र है. भ्रमण कर मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए.
मंडलायुक्त ने सुरक्षाबलों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में धैर्य से कार्य करें. सभी कर्मी अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें. हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों सहित सभी से अपील करते हुए कहा कि छुपे बिल्कुल नहीं, सच्चाई बताकर लोग अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षा करें.