कानपुर : कश्मीर के बड़गांव में क्रैश हुए MI-17 में सीमा की रक्षा करते हुए कानपुर के दीपक पांडे शहीद हो गए. चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला बिहार इलाके के रहने वाले दीपक पांडे अपने घर के एकमात्र चिराग थे, जो कि इंडियन एयरफोर्स में कॉरपोरल यानी टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे.
दीपक पांडे की शहादत की खबर उनके पिता राम प्रकाश पांडे को सेना मुख्यालय के सीओ ने दी. खबर मिलते ही पूरे घर में मातम छा गया. शहीद के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. जिले के लाल के शहीद होने की खबर मिलते ही शहरवासियों का उनके घर पर तांता लगना शुरू हो गया है.
शहीद दीपक पांडेय के पिता को ढांढस बंधाते कैबिनेट मंत्री सतीश महाना. वहीं कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. शहीद दीपक पांडे के पिता राम प्रकाश पांडे निजी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मंगलवार को ही बेटे से बात हुई थी और बेटे ने बताया था कि यहां पर हालात ठीक हैं.
वहीं बुधवार को श्रीनगर एयरबेस से बताया गया कि MI-17 चॉपर क्रैश हो गया है, जिसमें सवार दीपक पांडे शहीद हो गए हैं. दीपक पांडे पांच साल पहले ही भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने थे. इस समय उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबसे में थी. बताया जा रहा है कि MI-17 चॉपर किसी तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.