कानपुर: निकाय चुनाव को लेकर जहां केवल आरक्षण की तस्वीर साफ होना बाकी है, वहीं गली-मोहल्लों से लेकर जिला स्तर पर भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. आमजन से चाय पर चर्चा के दौरान खुद को पार्षद पद का प्रत्याशी मानकर तैयारी करने वाले भाजपा पदाधिकारी मोदी-योगी सरकार की योजनाएं बता रहे हैं.
इसी बीच अब संगठन को निर्देश मिला है, कि कानपुर में निकाय चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए खुद सीएम योगी शहर आ सकते हैं. सीएम के आने की जो प्रस्तावित तिथि अभी पदाधिकारियों को बताई गई है उसके मुताबिक शहर में आगामी नौ दिसंबर को जनसभा का कार्यक्रम कराया जा सकता है. शहर के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क व निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में भीड़ की क्षमता संबंधी जानकारी भी सीएम कार्यालय से मांगी गई है. यह भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी बता रहे हैं.
सीएम के इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों को शामिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं जिससे सीएम निकाय चुनाव में भाजपा को लेकर अपना संदेश दे सकें. हालांकि, अभी पूरी तरह यह बात सामने नहीं आई है कि सीएम नवंबर के अंतिम हफ्ते में शहर आएंगे या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा, कि सीएम के नौ दिसंबर के आगमन की सूचना मिली है। उसी क्रम में तैयारियां शुरू करा दी गई हैं.
कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण अटका: शहर में कई ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, जिनका लोकार्पण व शुभारंभ सीएम के आने के चलते रुका हुआ है. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि सभी परियोजनाओं को सीएम हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा, द स्पोर्ट्स हब और बोट क्लब जैसे अहम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः 2024 लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस ने शुरू की तैयारी