कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को कानपुर आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.
कानपुर में 8 को PM मोदी की रैली, सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा - पीएम मोदी की कानपुर में रैली
आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आएंगे. यहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की जनसभा निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में होगी. जनसभा में पांच लाख की भीड़ का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार को सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया.
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में पांच लाख की भीड़ का लक्ष्य रखा गया है. जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर सीधे निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में उतरा. यहां सीएम और डिप्टी सीएम ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने अधिकारियों को साफ-सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी करीब 50 मिनट तक जनसभा स्थल पर रहे. मंच के साथ-साथ सीएम योगी ने सेफ हाउस का जायजा लिया. साथ ही भारी भीड़ के मैनेजमेंट को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. साथ ही लोगों की आवाजाही सुचारू रूप से चले इसके लिए भी पुलिस के आला अधिकारियों को सीएम और डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए. इस दौरान रेलवे मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.