कानपुर:कानपुर पुलिस लाइन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही पुलिस पर हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रीजेंसी हॉस्पिटल भी पहुंचे.
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक मदद: सीएम योगी
कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही सरकारी नौकरी समेत असाधारण पेंशन देने की बात भी कही. सीएम योगी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद का एलान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करता हूं कि हम उनके साथ हैं, शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को शासकीय सेवा में लेने के साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए की राशि भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी. साथ ही शहीद के परिजनों को असाधारण पेंशन सेवा भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने की बात सीएम योगी ने कही है.