उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में देरी से CM नाराज, 2 जीएम समेत परियोजना प्रबंधक निलंबित - बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के मवइया में बन रही एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम में देरी से नाराज होकर परियोजना से जुड़े दो महाप्रबंधक और एक परियोजना प्रबंधक को निलंबित कर दिया.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Jun 22, 2022, 7:45 AM IST

कानपुर:चकेरी के मवइया में बन रही एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम में देरी से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परियोजना से जुड़े दो महाप्रबंधक और एक परियोजना प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एक अन्य परियोजना प्रबंधक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

एयरपोर्ट के लिए मवइया में नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है. बिल्डिंग निर्माण में लगातार हो रही देरी को लेकर मीडिया में आईं खबरों का संज्ञान खुद सीएम ने लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप्र राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) मुख्यालय से एक टीम मवइया पहुंची. बिल्डिंग निर्माण में हो रही देरी के बाद दो महाप्रबंधक और एक परियोजना प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर महाप्रबंधक अभय गुप्ता और सतवीर यादव को निलंबित कर दिया गया. यह दोनों अधिकारी प्रतिनियुक्त पर यूपीआरएनएन में तैनात थे. इनके साथ ही यूपीआरएनएन के परियोजना प्रबंधक पी अनुराग को भी निलंबित कर दिया गया. जबकि दूसरे परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब हो कि नागरिक उड्डयन विभाग ने बीते दिनों टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण कार्य की समीक्षा की थी. समीक्षा में निर्माण कार्य में विलंब पाते हुए उक्त कार्रवाई की है.

सांसद ने सीएम को कार्रवाई के लिए दिया धन्यवाद
बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को उनकी उक्त कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया. सांसद ने कहा, कि जब लापरवाह अफसरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी, तभी अन्य अफसर सुधरेंगे. अफसरों को हर काम तय समय पर करना होगा. यह उनकी जिम्मेदारी है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले सांसद ने इस नई टर्मिनल बिल्डिंग के कार्यों को लेकर मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर व अन्य अधीनस्थ अफसरों संग अपने आवास पर बैठक की थी. जहां अफसरों की कार्यशैली को लेकर सांसद ने फटकार भी लगाई थी तभी माना जा रहा था, कि जल्द ही इस मामले को लेकर कई अफसरों पर गाज गिर सकती है.

इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: सीएम योगी एक्शन मोड में, छह लापरवाह अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details