उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर की जनता से बोले सीएम योगी, कहा- जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कानपुर के गोविंद नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

By

Published : Oct 16, 2019, 12:13 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

कानपुर: गोविंद नगर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक देश एक विधान करके दिखाया है. अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने इतिहास रच दिया. प्रधानमंत्री ने देश हित में जो फैसला लिया उसकी सबसे बड़ी पीड़ा कांग्रेस को हुई.

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ

  • जिले के गोविंद नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंद नगर विधानसभा की जनता बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार है.
  • उन्होंने कहा कि कानपुर में आने वाले दो वर्ष में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुच्छेद 370 को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोले.
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details