उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुले मंच के माध्यम से बच्चों ने सीखे अनजान लोगों से बचने के तरीके - कानपुर न्यूज

बढ़ते बाल अपराधों को रोकने के लिए व कोरोना महामारी से बच्चों को बचाने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन ने रविवार को जागरुकता अभियान चलाया, जिसमें कई बच्चों ने हिस्सा लिया.

बच्चों ने सीखे अनजान लोगों व कोविड-19 से बचाव के तरीके
बच्चों ने सीखे अनजान लोगों व कोविड-19 से बचाव के तरीके

By

Published : Mar 14, 2021, 3:04 PM IST

कानपुर:जिल में बाल शोषण रोकने, बच्चों को अनजान लोगों से सतर्क रखने व कोविड-19 से बचाने के लिए जागरूकता अभियान लगातार जारी है. ऐसे में रविवार को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में खुले मंच के माध्यम से एक जागरूकता अभियान चलाया गया. ये कार्यक्रम कानपुर नगर के पुराना स्टेशन नया पुल के पास कच्ची बस्ती में आयोजित हुआ. खुले मंच से किए गए इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने, कोविड-19 से बचाव व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था, जिसमें कई बच्चों ने हिस्सा लिया.


बच्चों को जागरुक करने के लिए खास पहल

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों व लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ बच्चों को अनजान लोगों से बचाना व कोविड-19 से बचाव करना है, खुला मंच कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि बाल यौन शोषण आज के समय का एक अहम मुद्दा है जिसे समाप्त करने हेतु हम सबको मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए.


तीन वर्षों से प्रयासरत है रेलवे चाइल्ड लाइन

विगत 3 वर्षों से रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर बच्चों की मदद करने एवं शोषित बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है. कार्यक्रम के दौरान टीम सदस्य दिनेश सिंह, रीता सचान और संगीता सचान के द्वारा बच्चों को खेल के माध्यम से बताया गया कि बच्चे अपने आप को अनजान लोगों से किस तरह सुरक्षित रखेंगे.

ये भी पढ़ें-कानपुर देहात में किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास

रेलवे चाइल्डलाइन के नंबर पर कर सकते हैं कॉल

कार्यक्रम के जरिए बताया गया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है या संदेह होता है की नुकसान पहुंचा सकता है तो उसकी सूचना अपने परिजनों या रेलवे चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 व पुलिस को दें, ताकि कोई अनजान व्यक्ति किसी बच्चे को नुकसान ना पहुंचा पाए. साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि आप अपने आप को किस प्रकार स्वच्छ रखेंगे, साथ ही कोविड-19 से अपने आप को किस तरह बचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details