कानपुरः किसी ने सच कहा है कि पैसा व्यक्ति को इंसान से जानवर बना देता है. ऐसा ही मामला कल्याणपुर से आया है, यहां रहने वाले एक युवक ने पैसे के लालच में मासूम का अपहरण किया और 15 लाख रुपये फिरौती मारने का प्लान बनाया. इससे पहले की प्लान सफल हो पाता पुलिस के जाल में फंस गया. पुलिस ने दो आरोपियों सहित मासूम को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बच्चे की मां ने आरोपी को थाने में ही पीटने लगी.
कल्याणपुर के अशोक नगर निवासी अमित शुक्ला लैब टेक्नीशियन हैं. अमित ने बताया कि परिवार में पत्नी एक 3 साल का बेटा ऋषि है. शुक्रवार की रात बेटा घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक आदित्य पाठक ने बेटे को खिलाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया. परिवार वालों को जब आदित्य पर शक हुआ तो घटना कि जानकारी 112 डायल कर सूचना पुलिस को दी.