कानपुर: शहर में समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग रूकने का नाम नहीं ले रही है, जबकि प्रशासन द्वारा हर्ष फायरिंग में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी तरह चकेरी के जाजमऊ इलाके में एक वलीमा समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. हर्ष फायरिंग से एक युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि 6 वर्ष का बच्चा भी गोली लगने से घायल हो गया. गोली की आवाज से समारोह में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
हर्ष फायरिंग में युवक और बच्चे को लगी गोली, दोनों घायल - कानपुर खबर
कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक वलीमा समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. हर्ष फायरिंग में एक युवक और 6 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
जाजमऊ इलाके के अंतर्गत खलवा में वलीमा समारोह के दौरान जहां एक तरफ लोग खुशियां मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार देर रात हर्ष फायरिंग के दौरान आसिफ रैनी के पैर में गोली लग गई. जबकि वहां मौजूद उसका 6 वर्षीय चचेरा भाई उमेद को भी गोली लग गई. गोली लगने से दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर वलीमा समारोह में अफरा तफरी मच गई.
गोली की आवाज से इलाकाई लोग भी घबरा गए. ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की खोजबीन करने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती करा दिया है. वहीं पुलिस के अनुसार शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान वहां के लोगों से पूछताछ कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.