कानपुर: पुलिस की वर्दी पहनने की चाहत में युवक को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. पुलिस भर्ती में वेरिफिकेशन के दौरान युवक पकड़ा गया और उसने कबूल किया कि परीक्षा में उसकी जगह कोई और गया था. युवक ने फिंगरप्रिंट क्लोन अंगूठे में लगा रखा था, जिसके चलते वह पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी में पता चला कि युवक का नाम दीपक कुमार है और वह अलीगढ़ का रहने वाला है. दीपक ने आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास कर ली थी, जिसका सीधा मतबल है कि दीपक ने छल किया. सॉल्वर बैठाने के लिए उसने दो लाख रुपए का भुगतान भी किया था. परीक्षा में पास होने के बाद वह कानपुर रिजर्व पुलिस लाइन में अपने डॉक्यूमेंट के सत्यापन और फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचा था.